पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- बीसलपुर। एक गांव में 14 वर्ष की बालिका का बाल विवाह कराने की सूचना पर टीम ने पहुंच कर गहनता से जांच की। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी के निर्देश पर वन स्टॉफ सेंटर पर प्राप्त शिकायत के क्रम में महिला कल्याण विभाग की टीम ने थाना बीसलपुर क्षेत्र के एक गांव में पूर्व में सम्पन्न हो चुके बाल विवाह की जांच की। इसमें पाया गया कि एक लगभग 14 वर्षीय बालिका का बाल विवाह शाहजहांपुर के एक युवक के साथ नवंबर माह में करा दिया गया। शादी समारोह शाहजहांपुर के एक बारात घर में सम्पन्न हुआ था। जानकारी हुई कि बालिका गांव के ही सरकारी स्कूल में अध्ययनरत थी। टीम के द्वारा जानकारी लेने पर बालिका के परिजनों ने बताया कि बालिका वर्तमान में अपनी ससुराल में ही रह रही है। टीम द्वारा बालिका की आयु के संबंध में जानकारी ली गईं है। विधिक क...