सासाराम, नवम्बर 27 -- सासाराम, नगर संवाददाता। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के प्रथम वर्षगांठ पर गुरुवार को मल्टी परपस हाल में जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुराज गैर सरकारी संस्था एवं महिला एवं बाल विकास निगम के संयुक्त प्रयास से किया गया। मौके पर मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी विनीता कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर डीपीओ ने बाल विवाह, जेंडर आधारित हिंसा तथा लैंगिक भेदभाव के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...