जहानाबाद, सितम्बर 2 -- संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के तहत जिले में महिला केंद्रित जागरूकता अभियान शुरू विशेष आकर्षण के रूप में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने सेल्फी ली जहानाबाद, निज संवाददाता। संकल्प : हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के तहत 2 से 12 सितम्बर तक चलने वाले महिला केंद्रित जागरूकता अभियान का शुभारंभ जिले में किया गया। अभियान के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, पोक्सो अधिनियम तथा लैंगिक संवेदीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रचना ने बताया कि यह अभियान जिले के सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा, जिसमें जीविका, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं विधिक सेवा प्राधिकार सहित विभिन्न विभागों का सहयोग अपेक्षित ह...