देवघर, दिसम्बर 31 -- देवघर,प्रतिनिधि। बाल सुरक्षा और संरक्षण की दिशा में देवघर के लिए वर्ष 2025 उपलब्धियों से भरा वर्ष रहा। जिला प्रशासन, पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सामुदायिक नेतृत्व के साथ समन्वय में काम करते हुए नागरिक समाज संगठन चेतना विकास ने इस वर्ष बच्चों को बाल विवाह और मानव तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक बुराइयों से सुरक्षित किया। बता दें कि चेतना विकास बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए देशभर में कार्यरत संगठनों के नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी संगठन है। जिसके 250 से अधिक साझेदार देश के 451 जिलों में बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए काम कर रहे हैं। इस बात की जानकारी देते हुए चेतना विकास की निदेशिका रानी कुमारी ने कहा कि बाल तस्करी और बाल विवाह से बच्चों को मुक्त कराना बेहद जरूरी है। लेकिन य...