शामली, दिसम्बर 17 -- भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों तथा डीएम के आदेशों के अनुपालन में बुधवार को जाकिर मैमोरियल इंटर कॉलेज, कैराना में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मोहम्मद मुशफेकीन ने किया। उन्होने बताया कि "बाल विवाह मुक्त भारत अभियान 27 नवंबर से 8 मार्च 2026 तक संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बाल विवाह के दुष्परिणामों, कानूनी प्रावधानों एवं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से अजरा खान ने बताया कि बाल विवाह वह अपराध है, जिसमें लड़की की आयु 18 वर्ष से कम तथा लड़के की आयु 21 वर्ष से कम होने पर विवाह कर दिया जाता है। उन्हों...