रामगढ़, दिसम्बर 4 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारत को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार के दृढ़ निश्चय और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक साल पूरे होने के मौके पर अग्रगति ने रामगढ़ से बाल विवाह के खात्मे के लिए शुरू हुए 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी परियोजना पदाधिकारी किरण शंकर दत्त ने दी। उन्होंने इसके तहत सभी सरकारी विभागों और एजेंसियों के साथ करीबी समन्वय से काम करने का संकल्प दोहराया। कहा कि अग्रगति जिले में अर्से से बाल विवाह के खात्मे के लिए जमीन पर काम कर रहा है। जिले में बाल विवाह रोकने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के लगातार सहयोग और विभिन्न कदमों की सराहना किया। कहा कि जिला प्रशासन बाल विवाह के खात्मे की दिशा में बढ़-चढ़ कर प्...