लखीसराय, अप्रैल 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चानन प्रखंड क्षेत्र के सिंहचक गांव में सोमवार को बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास निगम से संबद्ध संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम के डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह समाज और देश के विकास में बाधक है। इसलिए इसे एकजुट होकर दूर करें। मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चानन प्रखंड अंतर्गत मननपुर बाजार में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जहां से महिला या किशोरी निःशुल्क ब्यूटीपार्लर व सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप...