आरा, अप्रैल 29 -- आरा। निज प्रतिनिधि जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के भोजपुर में सहयोगी संगठन दिशा एक प्रयास ने बाल विवाहों की रोकथाम के लिए धर्मगुरुओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत जागरूकता रथ रवाना किया गया। जागरूकता रथ को महंत और मौलवी ने रवाना किया। कहा कि वे आज से इस अपराध में शामिल नहीं होंगे। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने में वे अपना सहयोग देंगे। संगठन की निदेशिका सुनीता सिंह ने बताया कि भोजपुर के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता रथ के माध्यम से आम जनता और सभी ग्रामीणों खासकर विवाह कार्य संपन्न कराने वालों को कानूनी प्रावधानों से अवगत कराना है। कहा कि धर्मगुरुओं से मिला सहयोग व समर्थन अभिभूत करने वाला है। दिशा एक प्रयास की निदेशिका कुमारी सुनिता ...