किशनगंज, जुलाई 4 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पोठिया प्रखंड के सभी पंचायतों में बाल विवाह पर रोक लगाने तथा विद्यालय से बाहर हो रहे बच्चों की संख्या को न्यूनतम करने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत चिह्नित विद्यालयों एवं पंचायतों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम चाइल्डलाइन एवं जन निर्माण केंद्र के द्वारा संचालित किया जा रहा है। अभियान के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं समुदाय के लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना, श्रम विभाग की योजना जिसके तहत दो बेटियों के विवाह हेतु 50,000 का अनुदान, आगे की पढ़ाई के लिए कौशल विकास योजना, बेरोजगारी भत्ता इत्यादि शामिल हैं। संबंधित अधिकारियों ने बत...