श्रावस्ती, फरवरी 23 -- रतनापुर, संवाददाता। परिषदीय स्कूल में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं व अभिभावकों को बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही बालिकाओं को बाल विवाह का खुलकर विरोध करने के लिए प्रेरित किया गया। गिलौला विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिठिया चिचड़ी में शनिवार शाम को बाल विवाह के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सहायक शिक्षिका नुसरत बानो की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका नुसरत बानों की ओर से छात्र छात्राओं व अभिभावकों के साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूक किया। वहीं सभी को बाल विवाह न करने व बाल विवाह का विरोध करने की शपथ दिलाई गई। शिक्षिका नुसरत बानों ने कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। ऐसा करने पर वन व वधू पक...