शामली, दिसम्बर 20 -- शामली। डीएम के आदेशों के अनुपालन में शनिवार को कस्बा थानाभवन स्थित लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बताया कि जनपद शामली में बाल विवाह मुक्त भारत" अभियान 27 नवंबर से 8 मार्च 2026 तक संचालित किया जा रहा है। महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह कानूनन अपराध है, जिसके लिए सजा व जुर्माने का प्रावधान है। साथ ही बाल विवाह में शामिल सभी व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा सकती है। अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि बाल विवाह की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 या...