गिरडीह, सितम्बर 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। देश भर के चार सौ से अधिक संगठनों के साझा मंच जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संगठन बनवासी विकास आश्रम गिरिडीह द्वारा झारखण्ड के गिरिडीह जामतारा और कोडरमा जिले के सौ से अधिक धार्मिक स्थलों में बैनर चस्पा कर धर्म गुरुओं को सावधान किया गया। धर्म गुरुओं से यह व्यक्तिगत संकल्प लेने का आह्वान किया गया कि वे कभी भी किसी बच्चे का विवाह सम्पन्न न कराएं। बच्चे के विवाह कराने की जानकारी मिलने पर बाल विवाह निषेध पदाधिकारी को सूचित कराएं। प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बाल विवाह मुक्त भारत से जुड़े बाल अधिकार कार्यकर्ता सुरेश कुमार शक्ति ने कहा कि भारत में धर्म गुरुओं ने बाल विवाह की रोकथाम में अहम भूमिका निभाई है। यदि दुनिया के सभी धर्म गुरु एकजुट होकर कदम उठायें तो वे उस संकल्प को पूरा करने में जिसमें 2030 तक...