फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कमालगंज के ब्लाक सभागार में प्रभारी खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुयी। इसमें बाल कल्याण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी और बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम भी बताये गये। खंड विकास अधिकारी अनिल चंद्र ने कहा कि इस समिति का मकसद है कि हम सभी मिलकर बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण देखरेख करें। बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बाल श्रम आदि से भी बच्चें का संरक्षण करें। प्रत्येक बच्चे का स्कूल में दाखिला कराने पर जोर दिया। उन्होंने मोबाइल के अधिक प्रयोग पर भी चिंता जाहिर की। कहा कि इससे बच्चों में कई बीमारियां पैदा हो रही हैं। साइबर अपराधी बच्चों को अपने जाल में फंसाकर ब्लेकमेल करते हैं और बेटियां भी मुसीबत में आ जाती हैं। संरक्षण अधिकारी सचिन स...