मऊ, नवम्बर 24 -- मऊ, संवाददाता। महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत ऑपरेशन मुक्ति अभियान का आयोजन सोमवार को विकास खंड कोपागंज नगर पंचायत अदरी में किया गया। कार्यक्रम में मौजूद आमजन को बाल विवाह एवं बाल श्रम के दुष्परिणाम, कानूनी प्रावधानों एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की उपयोगिता के विषय में विस्तार से जानकारी दी। हब फार इम्पावरमेंट आफ वूमेन से डिस्ट्रिक मिशन कोआर्डिनेटर अर्चना राय ने बताया कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में यह अभियान 21 से 30 नवम्बर तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति जन जागरूकता फैलाना तथा आवश्यकतानुसार रेस्क्यू की कार्...