दुमका, जनवरी 17 -- दुमका, प्रतिनिधि।कन्वेंशन सेंटर दुमका में निदेशालय समाज कल्याण (झारखंड महिला विकास समिति) के तत्वावधान में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि दुमका सांसद डॉ नलिन सोरेन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान मुख्य रूप से जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा सहित अन्य मौजूद थे। सामाजिक कुरीति निवारण, राज्य सरकार की योजनाएं एवं बाल विवाह मुक्त झारखंड विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि दुमका लोकसभा क्षेत्र के सांसद नलिन सोरेन ने मौके पर संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज का विषय समाज की उन गहरी जड़ें जमाए कुरीतियों से जुड़ा है, जो सामाजिक विक...