जहानाबाद, नवम्बर 28 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। महिला एवं बाल विकास निगम जहानाबाद के तत्वाधान में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय मखदुमपुर में जेंडर आधारित हिंसा एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के जेंडर स्पेशलिस्ट शैलेश कुमार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं पर होने वाली हिंसा, भेदभाव तथा असमानता के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा एवं त्वरित सहायता हेतु उपलब्ध आपातकालीन सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 112 एवं महिला हेल्पलाइन 181 पर संपर्क कर आवश्यक सहायता प्राप्त की जा सकती है। बाल विवाह को एक सामाजिक कुरीति बताते हु...