सीतामढ़ी, अगस्त 31 -- सीतामढ़ी। बाल विवाह उन्मूलन के लिए जागरूकता, सहयोग और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव संजना गांधी ने किया। कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए सभी विभागों और हितधारकों को मिलकर प्रभावी भूमिका निभानी होगी। जोर देते कहा कि बाल हित से जुड़े कार्यों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा सहयोग के लिए तत्पर है। कार्यशाला का आयोजन अदिथी संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट की सीनियर मैनेजर पूजा कंडुला और अभिजीत डे ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से बाल विवाह की रोकथाम के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विस्तार से जानकारी दी। वार्ड एवं पंचायत स्तर पर जागरूकता अ...