बांका, अप्रैल 30 -- चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सीडीपीओ वंदना दास के नेतृत्व में बाल विवाह के खिलाफ आंगनबाड़ी सेविकाओं को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी मोनिका कुमारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर राजकमल, प्रखंड समन्वयक सुवास कुमार सेविकाएं उपस्थित रहीं। सीडीपीओ ने सेविकाओं को निर्देशित किया कि वे बाल विवाह की रोकथाम हेतु अपने स्तर से हरसंभव प्रयास करें, समुदाय में किसी भी नाबालिग की शादी न होने दें और ऐसी किसी भी सूचना को तत्काल पंचायत व प्रशासन तक पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने सेविकाओं से बच्चों की शिक्षा व सुरक्षा के लिए सतत रूप से आवाज बुलंद करने की अपील की। उन्होंने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है, जो बच्चियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, स...