मोतिहारी, सितम्बर 14 -- अरेराज, निसं। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर धर्मगुरु महामंडलेश्वर व पीठाधीश्वर महंत स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज ने कहा कि बाल विवाह गंभीर सामाजिक समस्या है। यह न केवल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को प्रभावित करती है, बल्कि यह कानूनन अपराध भी है। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित संस्था ग्राम नियोजन केंद्र, चंपारण द्वारा चलाये जा रहे 'जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सोमेश्वर नाथ मंदिर परिसर अरेराज में अभियान चलाया गया। पंचदशनाम जूना आखाड़ा के महामण्डलेश्वर व धर्मगुरु स्वामी रवि शंकर ने बिहार के समस्त नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि हमारा समाज तभी सशक्त और स्वस्थ बन सकता है, जब हम बच्चों को उनके अधिकार प्रदान करें और उनकी उम्र से पहले विवाह जैसी कुप्रथा से उन्हें बचाएं। स्वामी जी ने इस सामाजिक बुराई ...