बांका, दिसम्बर 6 -- बांका, निज संवाददाता। डीएम नवदीप शुक्ला के निदेशानुसार शुक्रवार को बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय केड़िया, ईनारावरण में 16 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत बाल विवाह, लैंगिक हिंसा मानव दुर्व्यपार, पॉक्सो आदि विषयों पर छात्र, छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक राज अंकुश शर्मा के द्वारा कहा गया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाकर लैंगिक हिंसा को समाप्त करना है। लिंग आधारित हिंसा या महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा एक वैश्विक महामारी है जो अपने जीवनकाल में 3 में से 1 महिला को प्रभावित करती है। वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ शेखर कुमार दास द्वारा बाल विवाह, जेंडर आधारित हिंसा तथा लैंगिक भेदभाव के दु...