पिथौरागढ़, नवम्बर 17 -- झूलाघाट। मूनाकोट विकासखंड के जीआइसी सेल में जिला बाल कल्याण समिति व एएचटीयू ने संयुक्त रूप से जागरूकता शिविर का आयोजन किया। सोमवार को जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि सीमांत में बाल विवाह व मानव तस्करी समाज के लिए घातक बनती जा रही है, कहा कि जनजागरूकता से ही इस पर रोक लगाई जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...