बांदा, दिसम्बर 23 -- बांदा। संवाददाता अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पुलिस लाइन सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई के तत्वावधान में बाल विवाह, किशोर अपराधों, हिंसा आदि की प्रभावी रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की। संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाल अपराध, हिंसा से जुड़े सभी मामलों पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करें। बाल संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से अभियान चलाएं। पीड़ितों को अधिक से अधिक आवश्यक सहायता प्रदान कराने के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...