जमुई, सितम्बर 20 -- गिद्धौर । निज संवाददाता प्रखंड के सेवा गांव में गैर सरकारी संगठन ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट द्वारा जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से वैश्विक अंतरधार्मिक शपथ सप्ताह का समापन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वेबिनार में किशोरियों एवं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव सुनील मिश्रा ने कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। यह एक घोर सामाजिक कुरीति है। इसके खिलाफ सभी लोगों को एकजुट हो आवाज उठाने की जरूरत है। मौके पर संस्था के काउंसलर राकेश रंजन वर्मा ने कहा कि बाल विवाह होने से लड़कियों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है वो जीवन भर बीमार रहती हैं। वहीं संस्था के समन्वयक कौशल पांडेय ने कहा कि बाल विवाह में जितने भी लोग शाम...