जहानाबाद, अगस्त 25 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। बाल विद्या मंदिर में पर्यावरण संरक्षण एवं हरित अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को हराभरा बनाने के उद्देश्य से सैकड़ों पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन, निदेशक एवं शिक्षकों के द्वारा पौधारोपण कर की गई। इसके बाद विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने समूह बनाकर विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए। विद्यालय के चेयरमैन अक्षय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। ऑक्सीजन प्रदान करने के साथ-साथ वृक्ष प्रदूषण नियंत्रण, जल संरक्षण एवं धरती की उर्वरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की कि हर बच्चा न केवल पौधा लगाए, बल्कि उसकी द...