बेगुसराय, नवम्बर 24 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला स्तरीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में चयनित 10 बच्चों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बीपी इंटर स्कूल बेगूसराय में सोमवार को किया गया। क्षेत्रीय समन्वयक हर्षवर्धन कुमार ने कहा कि दसों बच्चे जिला के लिए प्रतिनिधित्व करेंगे। इनको तैयार करना जिला का दायित्व है। इसी उद्देश्य से यह कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्टेट रिसोर्स पर्सन पुरुषोत्तम कुमार ने सभी चयनित बच्चों का मार्गदर्शन किया। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कामिनी कुमारी ने बच्चों का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि आप राज्य स्तर ही नहीं राष्ट्र स्तर तक अपना नाम रोशन करें। तत्पश्चात निर्णायक मंडल के सदस्य डॉक्टर कुंदन मिश्रा एवं डॉक्टर ललिता कुमारी ने सभी प्रोजेक्ट का बारी-बारी से अवलोकन किया और उन्हें मार्गदर्शन दिया। माउंट लिट...