जहानाबाद, जुलाई 12 -- कार्यशाला में शिक्षकों के अलावा शिक्षाविद् भी हुए शामिल शहर के एसएस कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन जहानाबाद, निज संवाददाता। बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के तहत द्वितीय क्षेत्रीय दिशा निर्देशन कार्यशाला एसएस कॉलेज में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। साइंस फ़ॉर सोसायटी, जहानाबाद के संयोजक ललित शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यशाला बिहार शिक्षा परियोजना और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी। जहानाबाद जिले के चयनित शिक्षकों ने एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में निर्धारित प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर इस कार्यशाला में भाग लिया। इस ऑनलाइन कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ. संगीता कुमारी ने की और संचालन श्री विनोद कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक, मध्य बिहार ने किया। उद्घाटन सत्र में श्रीकांत शर्मा ने स्वा...