श्रीनगर, नवम्बर 23 -- राजकीय नंदन नगर पालिका जूनियर हाई स्कूल श्रीनगर में ब्लॉक स्तरीय बाल मेले में विकासखंड खिर्सू की तीन न्याय पंचायतों के संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रोजेक्ट कार्य पर आधारित बाल मेले का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने कहा कि बाल मेले का उद्देश्य किसी विषय या समस्या पर स्वाध्याय, जानकारी एकत्रित करना, उसका विश्लेषण करना और निष्कर्ष निकालना है। बताया कि बाल मेले के अंतर्गत विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान विषयों पर छात्र-छात्राओं एवं मार्गदर्शन शिक्षकों द्वारा प्रोजेक्ट कार्य का निर्माण किया गया है। प्रतियोगिता के विज्ञान विषय में राउप्रावि कमेड़ा के छात्र शौर्य और कुणाल, गणित विषय में राइंका चौरीखाल के अंशुमान, सामाजिक विज्ञान विषय में राजूहाई ...