आगरा, मार्च 12 -- कैनाल रोड स्थित ज्ञानोदय विद्यालय में बुधवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बाल विज्ञानियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बाल विज्ञानियों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विज्ञान के चमत्कार दिखाकर अंध विश्वास के प्रति जागरूक किया। विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान बाल विज्ञानियों ने डीसी मिक्सचर, इलेक्ट्रिक मोटर, एयर पॉल्यूशन, प्रोजेक्टर, वोल्कानो, माइक्रोस्कोप, विंडमिल, बायोगैस, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वॉटर प्यूरीफिकेशन और सोलर कुकर जैसे आधुनिक मॉडल प्रदर्शित किए। हवा से बिजली बनाना और वर्षा जल संचयन के मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यालय प्रबंधक डा. ब्रजेश कुमार मिश्र ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करती है और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक...