सीवान, नवम्बर 30 -- सीवान, कार्यालय संवाददाता। जिले में पोषण, मातृ-स्वास्थ्य और बाल विकास से जुड़ी योजनाओं को और प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन अब तेज मोड में आ गया है। इसी क्रम में शनिवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में आईसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने योजनाओं की प्रगति पर गहरी नाराजगी भी जताई और कहा कि कागजों पर नहीं, अब परिणाम जमीन पर दिखने चाहिए। बैठक की शुरुआत विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा से हुई। डीएम ने सभी परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आईसीडीएस की प्रत्येक योजना में समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। मासिक निरीक्षण हर हाल में करना होगा उन्होंने स्पष्ट कहा कि आं...