बस्ती, जुलाई 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग सुपरवाइजर एसोसिएशन की बैठक कम्पनीबाग के पास स्थित एक मैरेज हाल के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता पुष्पारानी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रान्तीय अध्यक्ष रेनू शुक्ला उपस्थित रहीं। प्रदेश अध्यक्ष रेनू शुक्ला ने कहा कि सरकार सुपरवाइजर को लैपटॉप उपलब्ध कराने के साथ ही इन्टरनेट भत्ता दे। पदोन्नति से रिक्त पद भरे जाएं। सुपरवाइजर का ग्रेड पे 4800 किया जाए। महिला सुपरवाइजर का स्थानांतरण गृह जनपद में किया जाए। इन मांगों को पूरा कराने के लिए संगठन प्रदेश स्तर पर निरन्तर संघर्षशील है। प्रदेश महामंत्री शशिकान्त ने कहा कि एकजुटता से ही समस्याओें का हल निकलेगा। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष मस्तराम वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये संघर्ष तेज करना ...