बदायूं, अगस्त 21 -- बदायूं। स्वास्थ्य विभाग की योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को अब बाल विकास विभाग के सुर्पेद सरकार ने कर दिया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीआई 2.0) के तहत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 15 से 31 जुलाई तक एक विशेष जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार अभियान चलाया गया। जिसमें एक हजार का लक्ष्य मिला लेकिन ऑनलाइन आवेदन नहीं हो सके। क्योंकि आंगनबाड़ी से लेकर सुपरवाइजर व सीडीपीओ तक आईडी जारी नहीं हुई है इसीलिए आवेदन लंबित हैं और कार्यालयों में धूल फांक रहे हैं। जनपद में 16 बाल विकास परियोजना संचालित हैं। जिन पर 2933 आंगनबाड़ केंद्र हैं। जिनके माध्यम से शासन ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संचालित किया है। इसको लेकर पिछले दिनों सीडीओ केशव कुमार ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भा...