संभल, मई 15 -- एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम ने बुधवार को बाल विकास पुष्टाहार विभाग बहजोई की प्रभारी और मुख्य सेविका मालती यादव को कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आंगनबाड़ी कार्यकत्री की शिकायत पर की गई, जिसमें आरोप था कि मुख्य सेविका उनके तीन माह के मानदेय के एरियर को निकालने के नाम पर सात हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थीं। कोतवाली पुलिस ने एंटी करप्शन के प्रभारी की तहरीर पर आरोपी मुख्य सेविका के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। विकासखंड बहजोई के गांव कैशोपुर रसेटा में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी ने एंटी करप्शन मुरादाबाद को दी गई शिकायत में बताया उसका तीन माह के मानदेय के 31 हजार 5 सौ रूपये का एरियर निकालने के नाम पर बाल विकास परियोजना कार्यालय में तैनात प्रभारी, मुख्य सेविका म...