आगरा, दिसम्बर 27 -- जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा में बाल विकास परियोजना अधिकारियों के काम में काफी ढील बरतने जाने की स्थिति सामने आई है। न सत्र फीडिंग ठीक से हो रही है और ना ही एनआरसी के लिए बच्चों को चिन्हित कर लाने पर काम ठीक से हो रहा है। निर्धारित एजेंडे पर विस्तृत रूप से बिन्दुवार समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह द्वारा समीक्षा के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी, कासगंज, सहावर, सिढ़पुरा, गंजडुण्डवारा की मीजयरिंग इफीसियन्सी की स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गई। वी.एच.एस.एन.डी. सत्र फीडिंग में बाल विकास परियोजना- पटियाली सिढपुरा, सोरों व कासगंज की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई। मुख्य विकास अधिकारी ने दो दिन में शत प्रतिशत पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान लर्निंग लैब से सम्बन्धित प्रगति कार्य नहीं होने की स्...