सहरसा, अप्रैल 23 -- सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जिलेभर में आयोजित किए गए पोषण पखवाड़ा का समापन मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में संपन्न हुआ। इस विशेष अभियान का उद्देश्य सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से पोषण स्तर को बेहतर बनाना और समुदाय को पोषण के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा। रंगारंग व ज्ञानवर्धक एक्टीविटीज में हुई समापन समारोह में विविध रंगारंग और ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, पोषण गीत, रंगोली प्रतियोगिता, जानकारी आधारित संवाद सत्र जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां शामिल रहीं। इन सभी गतिविधियों ने पोषण के प्रति जागरूकता को प्रभावशाली ढंग से जनसामान्य तक पहुंचाया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राहुल कुमार मिश्रा ने पोषण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ...