रिषिकेष, सितम्बर 24 -- कार्य की सीमा तय नहीं होने और समय पर वेतन नहीं मिलने समेत अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित आंगनबाड़ी वर्करों ने बाल विकास परियोजना कार्यालय(सीडीपीओ) में प्रदर्शन किया। कहा कि कार्य की सीमा तय की जाए और समय पर वेतन और केंद्रों का किराया दिया जाए। वरना आंदोलन तेज किया जाएगा। बुधवार को लच्छीवाला बाल विकास परियोजना कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि उनकी समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे अब उनका सब्र जवाब देने लगा है। सरकार योजनाओं का बोझ लगातार बढ़ा रही है, लेकिन सुविधाओं और संसाधनों पर ध्यान नहीं है। अगर सरकार ने हमार...