कोडरमा, जनवरी 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ सह बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रमुख इंडिकेटरों की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन करना था। सीडीपीओ सह बीडीओ ने सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने केंद्रों पर योजनाओं का कार्यान्वयन गंभीरता, पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से करें। जिन केंद्रों की प्रगति अपेक्षाकृत कमजोर पाई गई, उन्हें चिन्हित कर शीघ्र सुधार लाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में महिला पर्यवेक्षिका अनीता कुमारी, सांख्यिकी सहायक संतोष कुमार, तथा आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार उपस्थित थे। अधिकारियों ने डेटा आधारित निग...