उरई, दिसम्बर 30 -- कुसमिलिया। डकोर कस्बा के बाल विकास परियोजना कार्यालय के गोदाम से सोमवार रात अज्ञात चोरों ने गोदाम की पीछे की दीवार तोड़कर उसमें रखा पुष्टाहार चुरा लिए। बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजली और प्रधान सहायिका अनुराधा गुप्ता ने इसकी लिखित शिकायत डकोर कोतवाली में दी है। डकोर बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजली व प्रधान सहायिका ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार सुबह जब वह केंद्र में पहुंची तो गोदाम की पीछे की दीवार टूटी हुई थी।जब उसने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान भी तितर बितर था। प्रधान सहायिका ने बताया कि उसके केंद्र में रखा चना दाल की 50 किलो की 13 बोरी और 15 कार्टून रिफाइंड तेल अज्ञात चारों के द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। इस घटना से गांव के लोगों में भी दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...