पीलीभीत, अप्रैल 19 -- पीसीएस की तैयारी कर रही विवाहिता से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मामले में विशेष जज ज्ञानेंद्र त्रिपाठी की विशेष कोर्ट ने पीलीभीत के बाल विकास परियोजना अधिकारी नीरज कुमार की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी। एडीजीसी क्राइम सुनील पांडेय ने बताया कि थाना इज्जतनगर में एक विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि नीरज ने खुद के जन्मदिन की पार्टी बताकर बरेली के होटल में बुलाकर सात अगस्त 2022 को दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ नीरज ने कई बार बरेली के होटलो में दुष्कर्म किया। 19 मई 2024 को आरोपी नीरज के कहने पर होटल ना जाने पर उसने अपने मौसरे भाई शोभित को वीडियो दे दी। अब शोभित भी उसे ब्लैकमेल करने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...