पीलीभीत, अप्रैल 20 -- बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में सुपरवाइजर अनीता चौधरी का ट्रक चलाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडयो को रील के तौर पर देखने वाले लोग सोशल मीडिया पर पसंद करते हुए अपनी राय भी रख रहे हैं। विभाग में सुपरवाइजर अनीता चौधरी बकायदा गेयर डाल कर स्टेयरिंग संभाले दिख रही हैं। वायरल वीडियों को मरौरी ब्लाक के सामने टनकपुर बरेली हाईवे का बताया गया है। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता। हाईवे पर ट्रक चला रही सुपरवाइजर अनीता चौधरी भारी वाहन चलाते वक्त काफी खुश दिख रहीं हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के बारे में सुपरवाइजर अनीता चौधरी ने बताया कि बच्चे ने जिद की तो यूं ही ट्रक को थोड़ा सा चलाया था। बताया कि मेरे पिताजी ने हम सभी बहनों को आत्मनिर्भर बनाया है। हमारे परिवार में बसों का भी काम है और महिलाएं आज कल...