कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। गुरुवार को सम्राट उदयन सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों/योजनाओं के प्रगति की डीएम ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीडीपीओ सिराथू व नेवादा का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम ने सभी सीडीपीओ को सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र समय से खुल जाए। उन्होंने फेस कैप्चरिंग की प्रगति की समीक्षा के दौरान विकास खण्ड सिराथू एवं नेवादा में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर सीडीपीओ का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया। कहा कि सभी सीडीपीओ आगामी एक सप्ताह में 80 प्रतिशत से अधिक प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने पोषण ट्रैकर पर लंबित एएनसी की फीडिंग में भी प्रगति लाने क...