प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 19 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक परिसर में स्थित आवासीय कमरों में कई विभागों के कार्यालय मुफ्त में संचालित हो रहे थे। बिना किराया संचालित कार्यालयों से हो रहे राजस्व के नुकसान का बीडीओ ने संज्ञान लिया। बीडीओ ने सभी विभागों को नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही सभी को कमरा एलाट कर किराया वसूल होगा। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक परिसर में स्थित एडीओ आवासीय कमरों में कृषि विभाग, बाल विकास विभाग, एनआरएलएम व वन विभाग के कार्यालय मुफ्त में संचालित हो रहे थे। कई सालों से मुफ्त में संचालित हो रहे कार्यालयों से विकास विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा था। राजस्व की भरपाई करने के लिए बीडीओ ने संज्ञान लिया। बीडीओ ने सभी विभागों को नोटिस जारी किया। अब कृषि विभाग में एडीओ एजी, वन विभाग में रेंजर, बाल विकास विभाग में सीडीपीओ व एनआरए...