सिमडेगा, मई 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को बाल वाटिका के विद्यार्थियों के लिए विद्या प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक शिक्षक शिव स्वरूप महतो के स्वागत भाषण से हुआ। बाल वाटिका की शिक्षिका सिमरन वर्मा ने विद्यालय की कार्यप्रणाली, गतिविधियाँ तथा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही उन्होंने उपस्थित अभिभावकों की सराहना की। मौके पर बच्चों के बीच स्वादिष्ट बिस्किट वितरित किए गए। साथ में विद्यालय डायरी का वितरण किया गया। विद्यालय में बनाए गए विशेष सेल्फी पॉइंट पर बच्चों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक तस्वीरें खिंचवाईं। प्रफुलित लकड़ा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने अपने पसंदीदा गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया...