गंगापार, दिसम्बर 29 -- आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों में समन्वय से नौनिहालों का सर्वांगीण विकास अग्रसर होता है। ऐसे में आपसी समन्वय, सहयोग साहचर्य आवश्यक हैं। इन्हीं समन्वय को आगे बढ़ाने के क्रम में दोनों विभागों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हमारा आंगन, हमारे बच्चे का यह कार्यक्रम सराहनीय पहल हैं। उक्त बातें फूलपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीओ (एसटी) पवन पाठक ने कहीं। अध्यक्षता करते हुए बीईओ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे जो कि भविष्य के योग्य नागरिक होंगे उनके विकास में बालवाटिका और प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा दीक्षा में अहम योगदान अदा करते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से शैक्षिक गतिविधियां, विभाग की संबंधित योजनाओं, शैक्षिक विधाओं की जानकारी दी जाती हैं।...