गाज़ियाबाद, अगस्त 16 -- गाजियाबाद,संवाददाता। जनपद के विद्यालयों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों (बाल वाटिका) में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्टेशनरी सामग्री की खरीद के लिए पांच हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वाष्णेय ने बताया कि यह धनराशि आगंनबाड़ी केंद्र को पांच महीने तक प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये की किश्तों में उपलब्ध कराई जाएगी। इसका उद्देश्य बच्चों को पठन-पाठन सामग्री की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराना है, ताकि वे शुरू से ही शिक्षा के प्रति रुचि विकसित कर सकें और उनके भीतर रचनात्मकता को बढ़ावा मिले। स्टेशनरी में बच्चों को पेंसिल, रबर, रंगीन पेंसिल, ड्राइंग शीट, चार्ट पेपर, नोटबुक, कटर, स्केच पेन जैसी सामग्री खरीदी जा सकेगी। इन वस्तुओं के जरिए बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई की तरफ आकर्षित किया जाएग...