प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 4 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले के परिषदीय स्कूलों में बनाई गई बाल वाटिकाओं को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा के साथ संस्कार सिखाए जा रहे हैं। बाल वाटिका में नौनिहालों को कविता पाठ, कहानी, रोल प्ले का आयोजन कराया जा रहा है। बच्चे स्वयं अपना परिचय देने के साथ आवाज पहचानो प्रतियोगिता में उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। चार दिवसीय बाल वाटिका के आयोजन में नौनिहालों को तरह तरह के मिष्ठान्न और उपहार देकर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। पेयरिंग के तहत रिक्त हुए जिले के परिषदीय स्कूलों को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। इन स्कूलों को बाल वाटिका के रूप में विकसित कर दिया है। इसके अलावा जिले के संशाधन युक्त परिषदीय स्कूलों को भी बाल वाटिका ...