हाथरस, अगस्त 17 -- बाल वाटिकाओं में नामांकन पर रहेगा विशेष जोर -(A) बेसिक विभाग में संचालित बाल वाटिकाओं में चलेगी प्री प्राइमरी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत ग्रामीण छात्रों को प्री-प्राइमरी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल वाटिका के रूप में विकसित किया जा रहा है। पिछले दिनों स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद हाथरस में 35 बाल वाटिकाओं की शुरुआत की गई। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल वाटिकाओं के रूप में विकसित किया गया है। जिससे कि बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके। इसके लिए पिछले कई महीनों से प्रयास चल रहे थे। पिछले दिनों हाथरस ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खोड़ा रति में सीडीओ पी एन दीक्षित द्वारा किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आंगनब...