हरिद्वार, सितम्बर 22 -- मेला अस्पताल में तैनात एकमात्र बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.शशिकांत के विभागीय कार्य से बाहर होने के कारण सोमवार को ओपीडी नहीं चल सकी। इसके चलते करीब 70 बाल रोगियों को उपचार की सुविधा नहीं मिल सकी। बच्चे और उनके परिजन निराश होकर अस्पताल से वापस लौट गए। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत विभागीय कार्य से बाहर गए थे, जिसके कारण बाल रोग विभाग की ओपीडी सोमवार को संचालित नहीं हो पाई। रानीपुर निवासी सीमा देवी ने कहा बेटे को पिछले तीन दिन से तेज बुखार है। सोचा डॉक्टर को दिखा दूँगी, लेकिन यहाँ ओपीडी ही बंद मिली। बहुत परेशानी झेलनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...