रुद्रपुर, फरवरी 24 -- बाल रोग विशेषज्ञ उप जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को बैठेंगे सितारगंज। उपजिला चिकित्सालय में हर शुक्रवार को बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रेनू यादव बैठेंगे। डॉ यादव ने सीएमओ को सितारगंज और किच्छा में नि:शुल्क सेवा प्रदान करने के बाबत पत्र भेजा था। इस पर डॉ केके अग्रवाल ने उनको हर सोमवार व बुधवार को किच्छा और शुक्रवार को सितारगंज में मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की अनुमति दी है। डॉ रेनू के अनुसार वह स्वास्थ्य विभाग से कोई मानदेय और भत्ता नहीं लेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...