देवरिया, मई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में बाल रोग विभाग की ओपीडी में मंगलवार को बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या अधिक रही। परिजन चिकित्सक कक्ष के बाहर आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद बच्चों को लेकर डॉक्टर तक पहुंच सके। सर्जरी व हड्डी विभाग में भी मरीजों की लम्बी लाइन लगी रही। वहीं महिला में चिकित्सक कक्ष में घुसने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों से तीमारदारों की नोंकझोंक भी हो गई। मौसम में हुए परिवर्तन से मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गई है। सबसे अधिक बुखार से पीड़ित बच्चे ही बाल रोग विभाग के ओपीडी में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी बाल रोग विभाग के ओपीडी में बीमार बच्चों की भीड़ अधिक रही, परिजन बच्चों को चिकित्सकों से दिखाने के लिए लाइन में घंटों खड़े रहे। वहीं ऐसा ही हाल सर्जरी व ह...