प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 23 -- मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग की ओपीडी में डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या इस कदर बढ़ गई है कि 10 बच्चों में सात डायरिया से पीड़ित हैं। भीषण गर्मी के दौरान डायरिया का संक्रमण बच्चों की सेहत के लिए घातक हो रहा है। डॉक्टर जांच और दवाओं से इलाज के साथ बच्चों को वायरस, बैक्टीरिया, धूप और डिहाइड्रेशन से बचाने की एहतियात बरतना भी जरूरी बता रहे हैं। महिला अस्पताल परिसर स्थित बाल रोग की ओपीडी में आने वाले बीमार बच्चों की संख्या बढ़कर 200 से अधिक हो गई है। डॉ. निखिल सिंह के मुताबिक, करीब 150 मरीज सिर्फ डायरिया से पीड़ित होकर आ रहे हैं। डॉ. अतुल पाल का कहना है कि अधिकांश मरीजों के परिजन डायरिया को सिर्फ गर्मी और शरीर में पानी की कमी से जोड़कर देख रहे हैं, सफाई के प्रति उनमें जागरूकता की कमी है। ऐसे लोगों को समझाया जा रहा है...